टिहरी: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव का समापन

May 10, 2023 | 14:43:32

शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्र-छात्राओं मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का छात्रसंघ समारोह संपन्न हो गया। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त प्राप्त करने वाले मंजीत और प्रीति सहित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

बुधवार को छात्रसंघ समारोह का नैनबाग में समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए अहम कडी है। दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा संसाधनों को सरकार को बढ़ाने की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया। उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार, डीआरडीओ के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक त्रेपन सिंह रावत ने सफलता पाने और भविष्य बनाने की जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित क्राफ्ट प्रतियोगिता में निशा प्रथम, आंचल द्वितीय और रंजीता तृतीय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रंजीता प्रथम, तनीषा द्वितीय और अमृता रावत तृतीय, एकल गायन में आंचल प्रथम, मोनिका द्वितीय, युगल गायन आंचल ग्रुप विजेता और मोनिका ग्रुप उप विजेता बना। एकल नृत्य में आंचल विजेता, रंजीता उप विजेता, युगल नृत्य में अंजली विश्वकर्मा ग्रुप विजेता, तनीषा ग्रुप उपविजेता जबकि निकिता ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। स्थानीय लोक गाथा में कंचन चौहान प्रथम, मोनिका पंवार द्वितीय, समूह लोकनृत्य में मोनिका ग्रुप प्रथम, तनीषा ग्रुप द्वितीय जबकि रंजीता ग्रुप तृतीय रहा है।