टिहरी: गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी टिहरी पहुंची
गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने हनुमान चौक, नई टिहरी से हरी झंडी दिखाकर जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन हेतु रवाना किया।
गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने हनुमान चौक, नई टिहरी से हरी झंडी दिखाकर जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन हेतु रवाना किया। ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी का जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, थौलधार, टिहरी, चम्बा, जौनपुर में प्रदर्शन किया जायेगा। झांकी को प्रदर्शित करने का उद्देश्य लोगों को वन, वन्यजीव, पर्यावरण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने उत्तराखण्ड के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराना है, ताकि इससे प्रेरणा लेकर प्रदेशवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें।