टिहरी: कौड़ियाला के समीप एक बस पलटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त

May 13, 2023 | 11:27:26

कौड़ियाला के समीप एक बस पलटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त

टिहरी जनपद की तहसील पावकीदेवी nh- 58 कौडियाला के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही 01 बस सड़क पर पलटने से हुई दुर्घनाग्रस्त। उक्त वाहन ऋषिकेश की तरफ आ रहा था, जिसमें 28 व्यक्ति सवार थे, सभी को सामान्य चोटे आई है, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, सभी को 108 के माध्यम से व अन्य वाहनों के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है,  किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है। टीम अभी घटनास्थल पर मौजूद है। हल्की चोटें आयी है, सभी यात्री अहमदाबाद गुजरात से है।