टिहरी: उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों पर सक्रिय गैंग की 02 टप्पेबाज महिला गिरफ्तार
चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की घटनाओ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर एवं क्षेत्राधिकारी आपरेशन के निर्देशन में स्थानीय पुलिस व सीआईयू टीम को चोरी की धटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की घटनाओ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर एवं क्षेत्राधिकारी आपरेशन के निर्देशन में स्थानीय पुलिस व सीआईयू टीम को चोरी की धटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। स्थानीय पुलिस व जल पुलिस की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्कदृष्टि बनाई गईं तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से विश्लेषण किया गया। 04 पुलिस टीमें सादे वस्त्रों में विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गयी। 04 टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी, विभिन्न घाटों के सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण एवं 01 टीम सर्विलांस हेतु नियुक्त की गयी। 01 टीम विगत 10 वर्षो में इस प्रकार की धटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी हेतु नियुक्त की गयी। गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी के उपरंत लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में धटित अपराधों की जानकारी प्राप्त कर इस प्रकार की धटनाओं में संलिप्त गैंग को ट्रेस किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 08.05.2023 को स्थानीय पुलिस व जल पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर हनुमान मन्दिर घाट मुनिकीरेती से दो महिलाओं 1- नागमणी पत्नि रमेश नि0 गांव बुदरपेटा थाना व जिला कुरनूल आंध्रप्रदेश, 2- जमलम्मा पत्नी वायक्टेस नि0 माधव रम थाना व जिला कुरनूल आंध्रप्रदेश चोरी के माल सहित गिरफतार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग आंध्रा के निवासी है। हम लोग यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। हम अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। हमें चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है हम उसे आपस में बांट देते है। हमारे तरह के कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर सक्रिय है।