स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 1 घायल
वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास थानो मार्ग पर 1 स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
देहरादून: वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास थानो मार्ग पर 1 स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 2 युवक स्कूटी से थानो मार्ग पर जा रहे थे, अचानक रास्ते में गायों के आने से स्कूटी अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही गिर गई, जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मय एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमे से एक युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया।
घायल युवक का नाम: श्री विपिन पटवाल पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी- जोगियाना अथुरवाला।
मृतक युवक का नाम: श्री सचिन पटवल पुत्र मंगल सिंह 19 वर्ष, निवासी- जोगियाना अथुरवाला।