टिहरी झील में क्याकिंग और कनोइंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 28 राज्यों के करीब 450 खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग।

September 14, 2023 |

टिहरी झील में क्याकिंग और कनोइंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, टीएचडीसी की ओर से आयोजित क्याकिंग और कनोइंग प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के करीब 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।

टिहरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कोटी कॉलोनी में 37वां क्वालीफाइंग राष्ट्रीय खेल के तहत टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ किया, इस मौके सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, टीएचडीसी की ओर से आयोजित क्याकिंग और कनोइंग प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के करीब 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, 4 दिनों तक चलने वाले इस स्पोर्टस कप प्रतियोगिता में महिला और पुरूष वर्ग में अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हमारी सरकार ने टिहरी झील के ऊपर कैबिनेट बैठक भी की थी, जिससे टिहरी झील को अलग पहचान मिली है और इस तरह के आयोजन से वॉटर स्पोर्टस में टिहरी झील को देश ही नहीं विदेश में भी पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।