टिहरी: चम्बा में हुआ भारी भूस्खलन, 3 शव हुए बरामद

August 21, 2023 | Admin

टिहरी जनपद के चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया, पहाड़ी से पार्किंग में भारी मलवा गिरने से कई वाहन मलवे की चपेट में आ गए।

टिहरी जनपद के चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया, पहाड़ी से पार्किंग में भारी मलवा गिरने से कई वाहन मलवे की चपेट में आ गए, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108 एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। लैंड स्लाइड होने से टैक्सी स्टैंड में भारी मलवा को 6 जेसीबी तथा 6 डंपर के माध्यम से हटाया जा रहा है। मलवे से अभी तक 3 शव बरामद हुए है, मलवे से अभी तक कई वाहन निकाले जा चुके है, रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया। घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने, डीएसओ को प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष की डेड बॉडी को निकालकर जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया।

कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से डीएम से घटना की जानकारी लेते हुए आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने, आस पास के घरों को नोटिस देकर खाली करवाने तथा लोगों की अस्थाई व्यवस्था करने के साथ ही भोजन पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरा मलवा हटने तक मौके पर रहकर खोजबीन जारी रखने के निर्देश दिए गए।