कांग्रेसियों ने किया श्रमदान, अस्थाई रूप से भरे सड़को के गड्ढे
नई टिहरी शहर (ढुंगीधार) की सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों को शहर कांग्रेसजनों द्वारा श्रमदान कर भरने का काम किया।
नई टिहरी शहर (ढुंगीधार) की सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों को शहर कांग्रेसजनों द्वारा श्रमदान कर भरने का काम किया, ताकी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके, साथ ही इन सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को भी कांग्रेस जनों ने काट कर साफ सफाई की है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि नई टिहरी की हर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है, किसी का ध्यान इन गड्ढो को भरने की तरफ नही है और ना ही इन सड़कों पर पेंटिंग वर्क किया जा रहा है।