बाघ ने करीब 3 वर्षीय बालक पर किया हमला, बालक की मौत
प्रतापनगर क्षेत्र में भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर बाघ ने घर/आंगन मे करीब 3 वर्षीय बालक पर किया हमला कर उठा ले गया।
प्रतापनगर क्षेत्र में भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर बाघ ने घर/आंगन मे करीब 3 वर्षीय बालक पर किया हमला कर उठा ले गया, परिवार व आसपास के लोगो के द्वारा शोर मचाने पर बालक को खेत मे छोड़कर भाग गया बाघ। घायल बच्चे को चौण्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने की घटना पुष्टि की है।